Haryana HKRN Employees: हरियाणा में इन HKRN कर्मचारियों की जाएगी नौकरी, नोटिफिकेशन हुआ जारी 

 
Those with less than 5 years of experience in HKRN are in trouble

Haryana HKRN Employees: हरियाणा में HKRN कर्मचारियों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें, तो हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत 5 साल से कम अनुभव वाले कर्मियों की नौकरी पर फिर से संकट दिखाई दे रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि,  रोहतक में सिंचाई विभाग में HKRN के तहत क्लास-सी के 8 और ग्रुप-डी के 2 कर्मचारियों को हटाने के निर्देश जारी कर दिए गए है।

Those with less than 5 years of experience in HKRN are in trouble


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन कर्मियों को यह कहकर हटाया जा रहा है कि उनकी सर्विस 5 साल से कम है। दरअसल, हरियाणा की सरकार ने HKRN कर्मियों की नौकरी को सेवा सुरक्षा गारंटी के तहत सुरक्षा देने का ऐलान किया है। हालांकि, इसमें शर्त यह है कि HKRN कर्मियों को अपनी 5 साल की नौकरी करना अनिवार्य है। इसकी नोटिफिकेशन भी जारी हो चुकी है। 

प्रदेश में है 1.20 लाख HKRN कर्मचारी

खबरों की मानें, तो हरियाणा में 3 लेवल पर करीब 1.20 लाख कर्मी हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे हुए है। हालांकि, यह आंकड़ा अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है कि इनमें से 5 साल से कम अनुभव वाले कितने कर्मचारी हैं। इसी बीच, रोहतक में 5 साल से कम नौकरी करने वाले कर्मियों को हटाने का निर्देश जारी कर दिया है। जिसके बाद HKRN कर्मचारियों की टेंशन बढ़ गई है। 

मनोहर लाल ने किया था ऐलान

बता दें कि मनोहर लाल  जब हरियाणा के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने 1 नवंबर 2021 को HKRN के गठन का ऐलान किया था। इसका उद्देश्य ठेकेदारी और आउटसोर्सिंग प्रणाली की जगह अधिक पारदर्शी और मेरिट आधारित प्रक्रिया लागू करना है।