Haryana HKRN Employee: हरियाणा के HKRN कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, ट्रांसफर को लेकर ये नोटिफिकेशन हुआ जारी

Haryana HKRN Employee: हरियाणा की सैनी सरकार ने प्रदेश के हरियाणा रोजगार कौशल निगम (एचकेआरएन) के तहत कार्यरत कर्मचारियों की जॉब सिक्योरिटी को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी है।
खबरों की मानें, इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि HKRN कर्मचारियों को कहीं भी काम करने के लिए तैयार रहना होगा। जो अपॉइंटमेंट लेटर दिया जाएगा, उसमें बाकायदा लिखा जाएगा कि भारत में कहीं भी उन्हें लगाया जा सकता है।
वहीं, HKRN कर्मचारियों का वर्ष उनकी नियुक्ति की तारीख से माना जाएगा। कहीं कर्मचारी सरप्लस है, तो वित्त विभाग की मंजूरी लेकर संबंधित विभाग को पद सृजित करना होगा या उसे दूसरे विभाग में एडजस्ट किया जा सकता है।
HKRN कर्मचारी नौकरी छोड़ेगा तो उसे 1 माह का नोटिस देना होगा। ऐसा न करने पर 1 माह का वेतन देना होगा। दस्तावेजों में गड़बड़ी मिली तो HKRN कर्मचारी नौकरी से हटा दिया जाएगा।
कच्चे कर्मचारियों को ये देना होगा अपने शपथ पत्र में
खबरों की मानें, तो HKRN कर्मचारी की सिर्फ एक पत्नी होनी चाहिए। लिव-इन में भी नहीं रहना चाहिए। अगर HKRN कर्मचारी अविवाहित हैं तो शपथ पत्र देना होगा कि शादी में दहेज नहीं लिया। इसके साथ अपॉइंटमेंट लेटर मिलने के साथ यह भी शपथ पत्र देना होगा कि बहु विवाह नहीं किया है। HKRN कर्मचारियों पर नियमित कर्मचारियों की तरह कार्रवाई हो सकेगी। वे प्रशासनिक सचिव के पास अपील कर सकेंगे।