Haryana News:हरियाणा में जल्द होगी डॉक्टरों की भर्ती, स्वास्थ्य मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री यह बात आज अटेली विधानसभा क्षेत्र के खेड़ी और नावदी गांवों के में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए कही। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार चिकित्सकों की नई भर्तियां कर रहा है, ताकि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत हो। उन्होंने कहा कि सरकार तैयारी कर रही है कि भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और जल्द हो ताकि योग्य चिकित्सक जल्द से जल्द अपनी सेवाएं देना शुरू कर सकें।
पीएचसी को मिली मंजूरी
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव ने ग्राम पंचायत कांटी के भवन में चल रही पीएचसी के संबंध में जानकारी दी और कहा कि इसकी मंजूरी आ चुकी है। अब यह जमीन स्वास्थ्य विभाग के नाम हो चुकी है। अगले सप्ताह में निशानदेही करवाकर चीफ आर्किटेक्ट के पास फाइल जाएगी। वे खुद लगातार इस मामले को नजदीक से देख रही हैं।
यहां बनाएं जाएंगे उपस्वास्थ्य केंद्र
इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के तहत अटेली खंड के तिगरा, बजाड़, बिहाली और मोहलड़ा गांवों में उप-स्वास्थ्य केंद्र के लिए नए भवन बनाए जाएंगे। ये उप-स्वास्थ्य केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करेंगे। इन गांवों के लोगों को अपने घर के करीब ही बुनियादी स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, गर्भावस्था से संबंधित देखभाल और सामान्य बीमारियों के लिए इलाज जैसी सुविधाएं मिलेंगी। उन्हें दूर के बड़े अस्पतालों या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक जाने की जरूरत कम पड़ेगी।
लोगों की सुनी समस्याएं
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने स्थानीय ग्रामीणों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने खेड़ी गांव की पंचायत को विकास कार्यों के लिए 10 लाख रुपए की धन राशि देने का ऐलान किया। वहीं खेड़ी गांव में ‘एक पेड़ माँ के नाम‘ अभियान के तहत स्वास्थ्य मंत्री ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।