Haryana HCS Transfer: हरियाणा में HCS अधिकारियों के हुए तबादले, ये रही पूरी लिस्ट

 
HCS officers transferred in Haryana

Haryana HCS Transfer: हरियाणा की सरकार ने रविवार को 2 IAS अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया है। वहीं, 44 एचसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए है हैं। HCS राजीव प्रसाद को विधानसभा के सचिव पद पर लगाया है। ऐसा पहली बार है, जब किसी HCS अधिकारी को विधानसभा सचिव बनाया हया है। 

दरअसल, मार्च 2024 में आरके नांदल के रिटायर होने के बाद यहां स्पीकर के OSD सतीश कुमार को सचिव बनाया गया था। वहां कुछ विवाद भी शुरू हुआ। इसके बाद सरकार ने अगस्त में सचिव पद पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू की, पर विधानसभा के ही एक अतिरिक्त सचिव ने इसे हाई कोर्ट में चुनौती दे दी। इसके बाद इस पर स्टे हो गया। विधानसभा में दो बार ऐसा हुआ है, जब आईएएस को सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई। बाकी समयावधि में विधानसभा के ही अधिकारी प्रमोशन के आधार पर सचिव बनते रहे हैं।

वहीं, सीएमओ में बतौर ओएसडी चौथे HCS की एंट्री हुई है। एचसीएस नरेंद्र पाल मलिक को आबकारी एवं कराधान विभाग में बतौर फ्लाइंग स्क्वॉयड ऑफिसर सीएम नायब सिंह सैनी का OSD लगाया है। उन्हें मॉनिटरिंग और सीएम अनाउंसमेंट की जिम्मेदारी दी है। उनके लिए यह नया पद सृजित किया गया है। इनसे पहले HCS विवेक कालिया, राकेश संधू और सुधांशु गौत्तम सीएमओ में ओएसडी के पद पर नियुक्त है।