Haryana HCS Transfer: हरियाणा में HCS अधिकारियों के हुए तबादले, ये रही लिस्ट
May 19, 2025, 21:46 IST
Haryana HCS Transfer: हरियाणा सरकार ने सोमवार की रात चार HCS अधिकारियों के तबादले किए है। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। HCS अधिकारी वीरेंद्र सिंह को चरखी दादरी का उपमंडल अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही उन्हें जिला परिषद के CEO की जिम्मेदारी भी दी गई है। वहीं HCS अधिकारी विजया मलिक को सिवानी का उपमंडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। HCS दलजीत सिंह को उचाना कलां के उपमंडल अधिकारी पद की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा HCS अधिकारी आशीष सांगवान को उपमंडल अधिकारी बाढड़ा नियुक्त किया गया है। 

