Haryana News: हरियाणा में HCS अधिकारी को किया गया जबरन रिटायर, नोटिफिकेशन हुआ जारी
Aug 5, 2025, 09:24 IST

Haryana News: हरियाणा के भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे HCS अधिकारी अश्विनी कुमार शर्मा को 55 साल की उम्र में जबरन सेवानिवृत्त कर दिया गया है। इसकी अधिसूचना भी कार्मिक विभाग के अवर सचिव राजेश सैनी की ओर से जारी कर दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोटिफिकेशन में स्पष्ट लिखा गया है कि अश्विनी कुमार ने सोनीपत में शुगर मिल के MD के पद पर रहते हुए वरिष्ठ अधिकारियों की रोक के बावजूद असंतोषजन काम करने वाली महाराष्ट्र के सतारा की बाउवेट इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी को भुगतान जारी रखा और प्रदेश की सरकार को वित्तीय नुकसान पहुंचाया है।
खबरों की मानें, तो इससे पहले अश्विनी कुमार को सेवानिवृत्त करने को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गई थी।