Haryana : हरियाणा के PWD मंत्री का बड़ा एक्शन, SDO और JE को किया चार्जशीट; जानें वजह

गंगवा ने कार्रवाई करते हुए एसडीई राजेश तंवर व जेई मोहित चौहान को हरियाणा सिविल सेवा नियम 7 के तहत चार्जशीट करने करने के निर्देश दिए है।
 
Haryana's PWD minister chargesheeted SDO and JE

Haryana : हरियाणा के PWD मंत्री रणवीर गंगवा ने एक बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने रेस्ट हाउस के कमरों में दीमक मिलने और सरकारी पैसे का मिसयूज़ करने के मामले में SDO व जेई चार्जशीट को किया है। दरअसल 26 जुलाई को मंत्री की ओर से बहादुरगढ़ रेस्ट हाउस का दौरा किया था। 

इस दौरे के दौरान कमरों की साफ़ सफ़ाई नहीं थी और दीमक लगा हुआ था। रेस्ट हाउस के कमरों में दीमक मिली थी। इस पर गंगवा ने कार्रवाई करते हुए एसडीई राजेश तंवर व जेई मोहित चौहान को हरियाणा सिविल सेवा नियम 7 के तहत चार्जशीट करने करने के निर्देश दिए है। 

इसके साथ ही एसडीई मुकेश शर्मा से स्पष्टीकरण व एक्सईएन अनिल रोहिल्ला को चेतावनी जारी करने का निर्देश दिए हैं।