Haryana: हरियाणा के पंचायत मंत्री अस्पताल में भर्ती, बाएं पैर के घुटने में हो रही दिक्कत

 
Haryana: हरियाणा के पंचायत मंत्री अस्पताल में भर्ती, बाएं पैर के घुटने में हो रही दिक्कत

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। उनके बाएं पैर के घुटने में दिक्कत हो रही है, इससे वह पिछले कुछ दिनों से चल नहीं पा रहे थे। 

जानकारी के मुताबिक, इसके बाद उन्हें देर रात पंजाब के मोहाली में फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका आज दोपहर को ऑपरेशन किया जाएगा। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, अस्पताल प्रबंधन की ओर से डॉ हरसिमरन और डॉ आकाश को लेकर एक पैनल बनाया है, जो पंचायत मंत्री के घुटने का ऑपरेशन करेगा। अस्पताल में उनके करीबियों का आना जाना जारी है। संभावना है कि CM सैनी भी उनका हालचाल लेने के लिए शाम को अस्पताल जा सकते हैं। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, बता दें कि कृष्ण लाल पंवार के पास नायब सैनी सरकार में पंचायत एवं विकास विभाग के अलावा, खान एवं भूविज्ञान विभाग की जिम्मेदारी है। वे हरियाणा में दूसरी बार मंत्री बने हैं।