Haryana: हरियाणा की बेटी नीरजा कल्सन बनी हाईकोर्ट जज, अंबाला में रह चुकी है सेशन जज
Dec 17, 2025, 20:25 IST
Haryana: हरियाणा के रोहतक जिला अदालत में सेशन जज नीरजा कुलवंत कलसन को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जज बनाया गया है। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की तरफ इस संबंध में सूचना जारी की गई है।
जिला बार एसोसिएशन के प्रधान दीपक हुड्डा ने बताया कि सेशन जज नीरजा कुलवंत कलसन का रोहतक में ढाई साल का कार्यकाल हो चुका है। इससे पहले वह अंबाला में सेशन जज रह चुकी हैं। कार्यकाल के दौरान बार व बेंच के बीच सराहनीय तालमेल रहा।

सेशन जज नीरजा कुलवंत कलसन मूल रूप से भिवानी जिले के बामला गांव की रहने वाली हैं। अभी रोहतक जिला अदालत में नए सेशन जज की नियुक्ति का आदेश नहीं आया है।
