Haryana : हरियाणा के CET परीक्षार्थी ने की सरकार की तारीफ, बोले CM सैनी ने मौज करा दी..

 
CET candidate from Haryana praised the government
Haryana : हरियाणा CET परीक्षा 2025 में आए परीक्षार्थी व उनके साथ आए अभिभावक सरकारी इंतजाम से खुश नजर आए। लोगों ने पहली बार देखा कि सरकारी अमला परीक्षा दिलवाने के लिए बच्चों को घर से लेकर परीक्षा केंद्र तक कैसे मदद के लिए खड़ा था। परीक्षा केंद्र तक पहुंचने से लेकर परीक्षा समाप्ति के बाद घर पहुंचने तक सरकारी इंतजाम से खुश नजर आए लोगों ने कह दिया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मौज करवा दी।

 CM नायब सिंह सैनी ने यह अच्छी सुविधा दी है उसके लिए उनका बहुत धन्यवाद करते हैं। परीक्षा केंद्र के अंदर भी पूरा वातावरण व्यवस्थित था। बड़े ही शांत एवं सहज भाव से उन्होंने परीक्षा दी है। 

परीक्षा के आयोजन को जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आदेशों के अनुसार एक उत्सव के तौर पर लिया और तमाम तैयारियों को बड़े ही अनुशासित एवं व्यवस्थित तरीके से अंजाम दिया गया। सरकार व जिला प्रशासन के इंतजाम से उत्साहित परीक्षार्थी व उनके अभिभावक गदगद नजर आए और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रशंसा करते नहीं थक रहे थे। 

जिला पलवल में उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने तीन महिला परीक्षार्थियों सहित एक महिला अटेंडेंट को एसपी की गाड़ी में बैठाकर पहुंचवाया परीक्षा केंद्र तक जिला पलवल में मानवता और दरियादिली की मिसाल पेश करते हुए तीन महिला सीईटी परीक्षार्थियों सहित एक महिला अटेंडेंट को पुलिस अधीक्षक की गाड़ी में बैठा कर पलवल शहर में बनाए गए धर्म पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र तक निर्धारित समय पर पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।

 हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई जा रही ट्रांसपोर्ट सहित अन्य सुविधाओं पर संतोष जाहिर करते हुए जिला प्रशासन की कार्यशैली की दिल से सराहना की है।