Haryana: हरियाणा के अंबाला रेल मंडल को मिली बड़ी सौगात, 46 स्टेशनों पर मिलेगी अब ये सुविधा
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के अंबाला मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी रेलवे स्टेशनों पर ATVM (ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) मशीन लगाई गई हैं। यानी अब रेल का जनरल टिकट लेना आसाना हो जाएगा। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, इनमें से अंबाला कैंट स्टेशन पर भी 6 मशीन लगी है। जिससे अब यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा और उन्हें टिकट लेने के लिए लाइनों में खड़े नहीं होना पड़ेगा। इससे यात्रियों के समय की भी बचत होगी। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, अंबाला रेल मंडल ने अपने अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशन पर 46 ATVM मशीन लगाने का काम किया है। इस कार्य के प्राथमिक चरण में अंबाला रेल मंडल के अधीन 29 स्टेशन पर यह 46 मशीन लगी है। इन मशीनों पर टिकट उपलब्ध कराने के लिए रेल कर्मचारियों की तैनाती भी की जाएगी। ताकि स्टेशन पर आने वाले अनारक्षित टिकट यात्रियों को सुविधा मिल सके। उन्हें लंबी लाइनों में खड़े न होना पड़े। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, इस विषय पर जानकारी देते हुए अंबाला रेल मंडल के सीनियर DCM ने बताया कि "अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर 6 मशीन लगाई गई है। इससे यात्रियों को सुविधा देने का प्रयास किया जाएगा। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, जो यात्री टिकट लेने के लिए लाइनों में खड़े रहते थे। अब उन्हें लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा और चाहे तो इसका इस्तेमाल खुद भी आसानी से कर सकते हैं"।
