Haryana : हरियाणा को एक जनवरी को मिलेगा नया DGP, UPSC ने कल बुलाई बैठक
Dec 30, 2025, 15:21 IST
Haryana: हरियाणा को एक जनवरी को नया पुलिस महानिदेशक (DGP) मिलेगा। राज्य सरकार की ओर से भेजे गए पांच अधिकारियों के पैनल में से तीन अधिकारियों के चयन के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 31 दिसंबर को बैठक बुलाई है। इनमें तीन अधिकारियों की सूची राज्य सरकार को भेजी जाएगी।
राज्य सरकार एक जनवरी को तीन में से किसी एक अधिकारी को डीजीपी के पद के लिए चयनित करेगी। राज्य सरकार ने जिन पांच आईपीएस अधिकारियों के नाम यूपीएससी को भेजे हैं उनमें पूर्व डीजीपी शत्रुजीत कपूर, संजीव कुमार जैन, अजय सिंघल, आलोक मित्तल और अर्शिंदर चावला शामिल हैं।
