Haryana : हरियाणा लोक सेवा आयोग ने 8 भर्तियों का एग्जाम शेड्यूल किया जारी, जानें कब कौन सी होगी परीक्षा 

 
HPSC has released the exam schedule for 8 recruitments.
Haryana : हरियाणा के युवाओं के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। हरियाणा लोक सेवा आयोग ने 8 भर्ती परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। बता दें कि 6 प्रतियोगी परीक्षाएं जनवरी में होगी। वहीं फरवरी और मार्च में भी एक-एक प्रतियोगी परीक्षा होगी। अभी परीक्षा शेड्यूल ही जारी किया गया है, परीक्षा केंद्रों की डिटेल अभी जारी नहीं हुई है। 

जानें कब कौन-सी परीक्षा 

मिली जानकरी के अनुसार 1 फरवरी को पीजीटी इंग्लिश का सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट होगा। वहीं 15 मार्च को पर्यावरण विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर का स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित होगा। इसके अलावा सिविल इंजीनियरिंग ओर कम्प्यूटर इंजीनियरिंग के लेक्चरर पोस्ट के लिए 19 जनवरी को एग्जाम होगा।

मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लेक्चरर पद के लिए 20 जनवरी को पूर्व दोपहर में तथा फोरमैन इंस्ट्रक्टर के लिए 20 जनवरी को दोपहर बाद परीक्षा आयोजित होगी। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट 21 जनवरी को तथा लेक्चरर इन फार्मेसी के लिए भी 21 जनवरी को सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट आयोजित किया जाएगा।