Haryana: हरियाणा के विधायकों की हुई बल्ले-बल्ले, सरकार ने किया बड़ा ऐलान 

 
Haryana: हरियाणा के विधायकों की हुई बल्ले-बल्ले, सरकार ने किया बड़ा ऐलान 
Haryana: हरियाणा में विधायकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हरियाणा के MLA अब फाइव स्टार होटल में रुक सकेंगे। नए नियमों के तहत, उन्हें Metro शहरों में 12 हजार और गैर-Metro शहरों में 9 हजार तक के किराए पर लग्जरी होटल का कमरा लेने की अनुमति दी गई है। यह पिछली 5,000 की सीमा से 168 प्रतिशत अधिक है।

जानकारी के मुताबिक, इसका फायदा उन्हीं विधायकों को होगा जो विधानसभा समितियों के सदस्य के रूप में दौरा करने जाएंगे। इसके अलावा, पूर्व विधायकों को भी यात्रा भत्ते के रूप में हर महीने 10 हजार एक्स्ट्रा मिलेंगे। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ठहरने के खर्च में यह वृद्धि बढ़ती कीमतों और जनप्रतिनिधियों के पद व गरिमा को ध्यान में रखते हुए की गई है, जिन्हें प्रोटोकॉल में आमतौर पर राज्य के मुख्य सचिव से ऊपर रखा जाता है।

नोटिफिकेशन...

Haryana: हरियाणा के विधायकों की हुई बल्ले-बल्ले, सरकार ने किया बड़ा ऐलान 

सैलरी मिल रही

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के विधायकों को हर महीने लगभग 2.25 लाख रुपए वेतन मिलता है। इसके अलावा, उन्हें मीटिंग में आने-जाने के लिए 18 रुपए प्रति किलोमीटर का भत्ता और साल में 3 लाख रुपए तक का यात्रा खर्च भी मिलता है। अब विधायकों को सरकार की तरफ से शानदार होटलों में रुकने की सुविधा मिलेगी, क्योंकि चंडीगढ़ के अच्छे फाइव-स्टार होटलों में एक दिन का कमरा 9,000 से 12,000 रुपए तक का होता है। Haryana News

संशोधन का लाभ

मिली जानकारी के अनुसार, अभी विधायकों के वेतन और भत्ते 'हरियाणा विधानसभा (सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन) अधिनियम, 1975' के हिसाब से तय होते हैं, जिसमें समय-समय पर बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा, स्पीकर इस कानून के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए जो नियम बनाते हैं, उनके अनुसार भी भत्ते मिलते हैं। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा विधानसभा के सचिव राजीव प्रसाद ने एक सूचना जारी की है, जिसमें कहा गया है कि नए नियम को 'हरियाणा विधानसभा (सदस्यों को भत्ते) संशोधन नियम, 2025' कहा जाएगा। इसे अभी 22 दिसंबर को हरियाणा विधानसभा में संशोधित किया गया था। Haryana News

लिखकर देना होगा

नियम के मुताबिक, अभी तक हरियाणा विधानसभा की समिति के सदस्य के तौर पर दूसरे राज्यों में जाने पर MLA अपने रहने के लिए निजी घर किराए पर ले सकते थे और 5 हजार रुपए प्रतिदिन तक का बिल जमा करके पैसे वापस ले सकते थे, लेकिन अगर कोई MLA दिल्ली में हरियाणा भवन या सरकार के गेस्ट हाउस में रुक सकता है, तो उसे निजी होटल में रुकने से पहले यह लिख कर देना होता था कि उसे कमरा नहीं मिला। Haryana News

सीमा हटाई

जानकारी के मुताबिक, नए नियम के तहत सरकार ने 550 पूर्व MLA को राहत देते हुए उनकी पेंशन, महंगाई भत्ते और यात्रा भत्ते पर लगी एक लाख रुपए की सीमा भी हटा दी है। नए नियमों के अनुसार, अब पूर्व MLA हर महीने यात्रा भत्ते के तौर पर 10 हजार रुपए तक ले सकेंगे।