Haryana: हरियाणा में मंत्री अनिल विज का एक्शन, बिजली विभाग के SDO और JE पर केस दर्ज
 
haryana news
Haryana News: हरियाणा के कैथल जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए हरियाणा के ऊर्जा एवं बिजली मंत्री अनिल विज के आदेश पर बिजली निगम के दो अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यह मामला गुहला सब डिवीजन से जुड़ा है, जहां SDO राहुल यादव और JE जसवंत सिंह गोदारा पर रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगा है।

दरअसल, गांव हेमू माजरा के निवासी बलविंद्र सिंह ने आरोप लगाया था कि उसने अपने खेतों के पास पोल्ट्री फॉर्म बनाया है और उसके लिए बिजली कनेक्शन की आवश्यकता थी। जब उसने बिजली निगम के अधिकारियों से संपर्क किया, तो उन्होंने कथित रूप से उससे 1.5 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की। बलविंद्र ने आरोप लगाया कि जब उसने पैसे देने से इनकार किया, तो उसे कनेक्शन नहीं दिया गया।

बलविंद्र सिंह ने अपनी शिकायत 10 अक्टूबर को कैथल में हुई ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में मंत्री अनिल विज के सामने रखी। शिकायत सुनते ही मंत्री विज ने तत्काल कार्रवाई के आदेश देते हुए संबंधित अधिकारियों पर केस दर्ज करने के निर्देश दिए।