Haryana: हरियाणा सरकार का फैसला, ग्राम सभा की बैठकों में मिलेगा चाय-नाश्ता
 
haryana news
Haryana News: हरियाणा सरकार ने प्रदेश की ग्राम पंचायतों को एक महत्वपूर्ण राहत देते हुए ग्राम सभा की बैठकों के दौरान चाय और नाश्ते की व्यवस्था के लिए आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है। अब ग्राम पंचायतें प्रत्येक ग्राम सभा बैठक में 4,000 रुपये तक का खर्च कर सकेंगी।

इस संबंध में सरकार ने आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि यह निर्णय हरियाणा पंचायती राज एक्ट, 1994 की धारा 44 के तहत लिया गया है, जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायतों को ग्राम सभा की बैठकों में चाय-नाश्ता परोसने हेतु अधिकृत किया गया है।

राज्य सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों (DCs) को निर्देश दिए हैं कि वे इस निर्णय को अपनी-अपनी जिलों की सभी ग्राम पंचायतों तक पहुंचाएं और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

haryana news