Haryana: हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिया बड़ा तोहफा, DA में की इतनी बढ़ोतरी
Oct 24, 2025, 12:13 IST
Haryana DA Hike: हरियाणा सरकार ने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ता (DA) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है। इस बढ़ोतरी के बाद अब महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो गया है।
वित्त विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, यह बढ़ा हुआ भत्ता 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगा। हालांकि कर्मचारियों और पेंशनरों को नवंबर 2025 की सैलरी और पेंशन के साथ यह बढ़ी हुई राशि मिलेगी।
सरकार के इस फैसले से लगभग 6 लाख लोगों को फायदा होगा, जिनमें करीब 3 लाख नियमित कर्मचारी और 3 लाख पेंशनर शामिल हैं।
महंगाई भत्ता में यह बढ़ोतरी केंद्र सरकार के पैटर्न पर की गई है, जिससे कर्मचारियों की क्रय शक्ति बढ़ाने और बढ़ती महंगाई के प्रभाव को कम करने में मदद मिलेगी।
देखें आदेश की कॉपी

