केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को इस निर्णय की जानकारी दी। फिलहाल कृष्णपाल गुर्जर बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और 4 नवंबर को दिल्ली लौटने वाले हैं।
कृष्णपाल गुर्जर ने जताया आभार
कृष्णपाल गुर्जर ने इस बड़ी घोषणा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह परियोजनाएं फरीदाबाद क्षेत्र के विकास को नई दिशा देंगी। गुर्जर ने बताया कि उन्होंने इन परियोजनाओं के लिए कई बार केंद्रीय मंत्री से विस्तृत चर्चा की थी और अब यह मंजूरी फरीदाबाद के लिए ऐतिहासिक कदम साबित होगी।
क्षेत्रीय विकास को मिलेगी रफ्तार
पिछले एक दशक में फरीदाबाद-बल्लभगढ़ क्षेत्र में मेट्रो विस्तार, सड़क संपर्क और परिवहन नेटवर्क में तेजी से सुधार हुआ है। दिल्ली-फरीदाबाद-नोएडा एक्सप्रेसवे और दिल्ली-आगरा सड़क कनेक्टिविटी के बाद अब नई मेट्रो और रैपिड ट्रेन योजनाएं इस क्षेत्र को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के प्रमुख ट्रांजिट हब में बदल देंगी।
नई परियोजनाओं के तहत दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट तक सीधी मेट्रो लाइन और बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो कनेक्टिविटी विकसित की जाएगी। इससे दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद और नोएडा के बीच यात्रा में लगने वाला समय काफी कम हो जाएगा।
22 स्टेशन और 72 किलोमीटर लंबा ट्रैक
गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक 72.2 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक प्रस्तावित है, जिसमें कुल 22 स्टेशन बनाए जाएंगे। इस रूट पर मेट्रो और ‘नमो भारत ट्रेन’ दोनों एक ही ट्रैक पर चलेंगी। परियोजना की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) केंद्र सरकार को भेजी जा चुकी है। इसके अलावा दिल्ली के सराय काले खां से बनारस तक जाने वाली हाईस्पीड बुलेट ट्रेन का स्टेशन भी जेवर एयरपोर्ट के जीटीसी (ग्राउंड ट्रांसपोर्टेशन सेंटर) में प्रस्तावित है।
एनसीआर को मिलेगा परिवहन नेटवर्क का नया स्वरूप
इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद एनसीआर में ट्रांसपोर्ट नेटवर्क और अधिक आधुनिक और कनेक्टेड बन जाएगा। जेवर एयरपोर्ट, फरीदाबाद, गुरुग्राम और दिल्ली के बीच बेहतर कनेक्टिविटी से औद्योगिक और आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।
