Haryana News : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में बदला मिड-डे मेन्यू, अब बच्चों को मिलेगा फ्लेवर्ड दूध और पिन्नी

सप्ताह में दो दिन, बाल वाटिका से कक्षा आठवीं तक के सभी छात्रों को प्रोटीन युक्त मिल्क बार भी दिया जाएगा। CM नायब सैनी ने शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

 
Mid-day menu changed in government schools of Haryana
Haryana News : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। अब प्रदेश के सभी स्कूलों में बच्चों को 200 मिलीलीटर स्किम्ड फ्लेवर्ड दूध सप्ताह में 6 दिन उपलब्ध कराया जाएगा। पहले यह सप्ताह में केवल तीन दिन ही उपलब्ध करवाया जाता था। इसके साथ ही, सप्ताह में एक बार पिन्नी भी दी जाएगी। । 

CM सैनी ने दी मंजूरी 

वहीं स्कूलों में सप्ताह में दो दिन, बाल वाटिका से कक्षा आठवीं तक के सभी छात्रों को प्रोटीन युक्त मिल्क बार भी दिया जाएगा। CM नायब सैनी ने शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

665.65 करोड़ रुपये का बजट मंजूर 

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पीएम-पोषण) योजना (पूर्व में मध्याह्न भोजन योजना) के तहत राज्य स्तरीय संचालन-सह-निगरानी समिति (एसएलएसएमसी) की बैठक गुरुवार को मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 665.65 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है। । 

जानें कितने बच्चों को मिलेगा लाभ 

इस योजना से करीब 15 लाख से अधिक बच्चों को लाभ मिलेगा। इनमें बाल वाटिकाओं के 80,862, प्राथमिक विद्यालयों के 8,28,533 और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले 6,38,714 बच्चे शामिल हैं। 

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना को समयबद्ध और प्रभावी तरीके से लागू किया जाए। स्वास्थ्य विभाग के एसीएस के सुझाव पर राज्य के 10,080 स्कूल रसोई उद्यानों में हरी पत्तेदार सब्जियों जैसे मेथी, पालक और सरसों की खेती शुरू की गई है ताकि बच्चों को आयरन और फाइबर युक्त आहार मिल सके।