Haryana Govt Holiday: हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को रहेगी सरकारी छुट्टी, लोगों से बसों में अनावश्यक सफर ना करने की अपील

 
Haryana Govt Holiday: हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को रहेगी सरकारी छुट्टी, लोगों से बसों में अनावश्यक सफर ना करने की अपील
Haryana Govt Holiday: हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को सरकारी छुट्टी रहेगी। इस दौरान स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे वहीं हरियाणा रोडवेज की बसों में लोगों से भी अनावश्यक सफर ना करने की अपील की जा रही है।
दरअसल 26 और 27 जुलाई को प्रदेशभर में CET की परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है। इस दौरान 13 लाख से ज्यादा बच्चे इस परीक्षा में भाग लेंगे। यह परीक्षा दो दिनों तक दो अलग अलग सत्रों में आयोजित करवाई जाएगी।
हरियाणा सरकार की तरफ से CET की परीक्षा को लेकर रोडवेज की बसों में फ्री सफर का ऐलान किया गया है। जिसके लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर छात्रों को फ्री सफर के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा।
परिवहन विभाग की तरफ से 9200 रोडवेज बसों को लगाया गया है। इन बसों में सफर करने के लिए परिवहन विभाग की तऱफ से आवेदकों को एक ऑनलाइन फॉर्म दिया जा रहा है जिसके जरिये उनका बस पास बनेगा।
इधर हरियाणा के जिन जिलों में CET की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। वहां पर प्रशासन की तरफ से धारा 163 लागू की जा रही है। वहीं प्रशासन की तरफ से नकल रोकने और किसी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है।