Haryana: हरियाणा के इन युवाओं को हर महीने मिलेंगे 9000 रुपये, सरकार ने किया ऐलान

 
These youth of Haryana will get 9000 rupees every month

Haryana: हरियाणा सरकार ने ग्रुप-C और D की सरकारी भर्तियों के लिए CET परीक्षा अनिवार्य कर दी है। ग्रुप C के लिए अभ्यर्थियों को 2 परीक्षाएं देनी होती हैं, जिसमें प्री और मेन्स परीक्षा शामिल है। वहीं ग्रुप D में युवाओं के लिए सिर्फ एक परीक्षा आयोजित की जाती है। प्रदेश सरकार द्वारा अब तक ग्रुप C और D के लिए एक-एक CET आयोजित की जाती रही है। 

CET के आधार पर की जा चुकी कई भर्तियां
आपको बता दें कि यह परीक्षा HSSC द्वारा आयोजित की जाती है। CET के आधार पर ग्रुप C और D के विभिन्न पदों पर भर्तियां भी की जा चुकी हैं। हाल ही में हरियाणा में ग्रुप C पदों के लिए CET 2025 की परीक्षा सफल तरीके से आयोजित हो गई है। अब सभी उम्मीदवारों को इस परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार है।

इन युवाओं को प्रति माह मिलेंगे ₹9000
हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अभिभाषण दिया था। राज्यपाल ने कहा कि CET उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को हर महीने ₹9000 मासिक मानदेय दिया जाएगा। राज्यपाल ने ऐलान किया कि जो भी अभ्यर्थी CET पास करेगा। अगर उसे 1 साल तक नौकरी नहीं मिलती है, तो अगले 2 साल तक उसे सरकार की तरफ से 9 हजार मासिक मानदेय प्रदान किया जाएगा।

सरकार की इस नई घोषणा को CET भत्ता योजना के तौर पर देखा जा रहा है। यह योजना अगली CET के बाद शुरू होगी। इस आर्थिक मदद से युवा अपनी तैयारी सुचारू रूप से कर सकेंगे और अपनी बुनियादी जरूरतों को भी पूरा कर सकेंगे। इस तरह सरकार की ओर से युवाओं को एक बड़ी खुशखबरी दी गई है और उनके हित में फैसला लिया गया है।