Haryana News: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, 33 ढाणियों में होगी साफ पानी की सप्लाई, सीएम ने दिए निर्देश

 
Haryana government's big decision, clean water will be supplied in 33 dhanis
Haryana News: हरियाणा के लोगों के लिए राहत की खबर सामने आई है। दरअसल,  प्रदेश की 33 ढाणियों में पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। इसक फैसला गुरुवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, आज जलापूर्ति और सीवरेज बोर्ड की 58 वीं बैठक हुई। इसमें राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति बढ़ाने और सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 33 ढाणियों में पेयजल की आपूर्ति करने के साथ- साथ 2.0 योजना के तहत 12 नए गांवों में सीवरेज की सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए ।  

बैठक में जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा भी मौजूद रहे। बैठक में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के फ्लैगशिप कार्यक्रमों में तेजी लाने के लिए चालू वित्त वर्ष के लिए पहले से मंजूर कार्यो पर भी चर्चा हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने महाग्राम योजना के तहत किये जा रहे कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की।

हर घर तक पहुंचेगा स्वच्छ पेयजल

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचे, इसके लिए योजनाओं को तेजी से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो अमरूत 2.0 योजना के तहत सीवरेज डाले जा रहे है, उस संबंध में आ रही शिकायतों का निवारण किया जाए। यह कार्य योजनाबद्ध तरीके से होना चाहिए ताकि जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

 12 नये गांवों में मिलेगी सीवरेज की सुविधा

बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को ग्रामीण क्षेत्र में अमरूत 2.0 योजना के तहत डाले जा रहे सीवरेज के बाद STP स्थापित करने को लेकर आने वाले दिक्क्तों से अवगत कराया। जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि इस योजना के तहत गांवों को चयनित करने से पूर्व यह भी देखा जाए कि उन गाँवों में एसटीपी स्थापित हो जाए।

अधिकारियों ने बताया कि इसके तहत 17 प्रोजेक्ट्स पूरे कर दिए गए है। अगले चरण में 12 नये गांवों में यह कार्य जल्द शुरू होगा। नायब सिंह सैनी ने आला अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय समय पर क्वालिटी एशोरेंस अथॉरटी (क्यूएए) द्वारा इन प्रोजेक्ट्स की जांच भी करवाई जाए।

गंदे पानी के ट्रीटमेंट के लिए नए प्रोजेक्ट तैयार किए जाएंगे तैयार

बैठक में यह भी तय किया गया कि शहरी इलाकों में सीवरेज नेटवर्क को अपग्रेड किया जाएगा और गंदे पानी के ट्रीटमेंट के लिए नए प्रोजेक्ट तैयार किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छ पेयजल और सुदृढ़ सीवरेज व्यवस्था लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण सुरक्षा दोनों के लिए जरूरी है। जनस्वास्थ्य और अभियांत्रिकी  विभाग के अधिकारियों ने बैठक में चल रही योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को समय पर सुविधाएं मिलें, इसके लिए सभी विभाग आपसी तालमेल से काम करें।

बैठक में कौन-कौन रहा मौजूद

 बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी  विभाग के आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद शाइन, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ साकेत कुमार, हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की अध्यक्षा केशनी आनंद अरोड़ा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।