Haryana News: हरियाणा में सरकार का बड़ा एक्शन, तहसीलदार को किया सस्पेंड, रिश्वत केस में 4 महीने से है फरार
Jul 3, 2025, 15:40 IST

Haryana News: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि रिश्वत मामले में फंसे तहसीलदार मंजीत मलिक को सैनी सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। गुरुवार को सरकार ने इसको लेकर एक ऑर्डर भी जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, तहसीलदार मंजीत मलिक रिश्वतखोरी के केस में 4 महीने से फरार है और उस पर इनाम तक घोषित किया जा चुका है। इससे पहले मंजीत मलिक का ट्रांसफर कैथल के गुहला से तोशाम में कर दिया गया था, जो मंत्री श्रुति चौधरी का विधानसभा क्षेत्र है। खबरों की मानें, तो फरवरी महीने में मंजीत मलिक पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया था। ACB ने रेड कर क्लर्क को पकड़ा था, लेकिन इसकी भनक लगते ही तहसीलदार फरार हो गया था। मंजित मलिक की ड्यूटी नगरपालिका चुनाव में बतौर असिस्टेंट रिटर्निंग अफसर भी लगाई गई थी, लेकिन वह उसे बीच में ही छोड़कर फरार हो गया था। इसके बाद से वह लगातार फरार है। इसी बीच सरकार ने उसके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है।