Haryana News: हरियाणा सरकार बेरोजगार इंजीनियरों को बनाएगी ठेकेदार, शुरू की नई योजना, जानें पूरी डिटेल

 
 Haryana government will make unemployed engineers contractors

Haryana News: हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रदेश की सैनी सरकार ने राज्य के आईटीआई, डिप्लोमा और इंजीनियरिंग डिग्री धारक बेरोजगार शिक्षित युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने के लिए वर्क्स कांट्रेक्टर (ठेकेदार) नई योजना की शुरुआत कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, इस योजना को हरियाणा कांट्रेक्टर सक्षम युवा योजना का नाम दिया गया है। इसके तहत युवाओं को पलवल के श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में 90 दिन का प्रशिक्षण पूरा करना होगा। इसके बाद हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल (एचईडब्ल्यूपी) पर उन्हें लिस्टेड किया जाएगा।

खबरों की मानें तो सीएम सैनी ने इन युवाओं के रजिस्ट्रेशन के लिए एक वेब पोर्टल https://stt.itiharyana.gov.in भी लॉन्च कर दिया है। इसके तहत सभी इंजीनियरिंग कार्य एचईडब्ल्यूपी के माध्यम से ही आवंटित किए जा सकेंगे। वहीं, सीएम ने योजना का प्रचार-प्रसार करने के लिए कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय के अधिकारियों को निर्देश भी दिए। 

खबरों की मानें, तो अभी इस पोर्टल पर 20 हजार 709 ठेकेदार जुड़े हुए हैं, जिनमें से 6,476 रजिस्टर्ड हैं।