Haryana News: हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, हर जिले में बनेगा एक बड़ा कोल्ड स्टोरेज

 
 Haryana government's big announcement, a big cold storage will be built in every district
Haryana News: हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि हर जिले में एक बड़ा कोल्ड स्टोरेज बनाएंगे ताकि फल और सब्जी उगाने वाले किसानों की उपज खराब न हो और वे अपनी उपज की बेहतर कीमत पा सकें। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि वे मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री के तौर पर "बजट 2025 -26" में की गई सभी घोषणाओं को निर्धारित अवधि में पूरी करें। देरी करने पर अधिकारियों से जवाब -तलबी की जाएगी।

दरअसल, श्याम सिंह राणा आज यहां अपने कार्यालय में बागवानी एवं अन्य अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने आज बागवानी विभाग से जुड़ी बजट-घोषणाओं की वर्तमान स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। जब उन्होंने सिरसा में किन्नू फल के लिए अत्याधुनिक प्रसंस्करण और पैकेजिंग प्लांट स्थापित करने की प्रगति रिपोर्ट बारे सवाल भी सवाल किया।

इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए "हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ" की ओर से 3 एकड़ भूमि चिह्नित कर ली गई है और डीपीआर ( विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) का ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया गया है, जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। कृषि मंत्री को यह भी जानकारी दी गई कि हिसार और फतेहाबाद में अमरुद के लिए भी एक अत्याधुनिक प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग प्लांट तथा मंडी स्थापित किये जाने की योजना है, इस बारे भी जल्द कार्य शुरू किया जाएगा।

बनाई जा रही हॉर्टिकल्चर-पॉलिसी 

वहीं श्याम सिंह राणा को बैठक में जानकारी दी गई कि राज्य में 2000 नए हरहित स्टोर शुरू करने की घोषणा के तहत अब तक 1805 समझौते हुए हैं जिनमें 1284 स्टोर भी खोले जा चुके हैं।

उन्होंने जब 'मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना' के तहत मुआवजा राशि में वृद्धि को महंगाई के अनुसार आवधिक तौर पर अधिकारियों से पूछा तो उनको बताया गया कि विभाग की ओर से "हॉर्टिकल्चर-पॉलिसी" बनाई जा रही है, उसी पॉलिसी में इस विषय को शामिल किया जा रहा है।

कृषि मंत्री ने दिए आदेश

 कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने अधिकारियों को हर जिले में एक बड़ा कोल्ड स्टोरेज बनाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही कहा कि इसके लिए सोलर प्लांट के माध्यम से बिजली आपूर्ति करने के लिए स्टोरेज मालिक को प्रोत्साहित किया जाए। ताकि उनकी लागत कम हो और आमदनी में बढ़ोतरी हो। इस योजना के तहत किसानों / उद्यमियों के लिए 5000 मीट्रिक टन क्षमता तक के कोल्ड स्टोरेज की स्थापना के लिए विभागीय स्कीमों में 35 प्रतिशत सब्सीडी देने का प्रावधान है। जोकि, 1.68 करोड़ रुपये से लेकर 2.10 करोड़ रुपये प्रति लाभार्थी है।

 

कृषि मंत्री ने अधिकारियों को ये भी दिए निर्देश

कृषि मंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे किसानों को कम पानी और कम खाद एवं कीटनाशक से तैयार होने वाली फसलों की बिजाई के लिए प्रोत्साहित करें , इससे जहां पानी की बचत होगी वहीं कम रसायन वाले भोजन से लोगों में बीमारी भी कम फैलेगी। कृषि मंत्री को जानकारी दी गई कि प्रदेश में हल्दी, लहसून व अदरक के लिए किसानों को 30 हजार रुपये और अन्य मसाले जैसे धनिया, मेथी आदि के लिए 15 हजार रूपये प्रति एकड़ की दर से अनुदान दिया जा रहा है। इसके साथ मधुमक्खी पालन और मशरूम की खेती के लिए भी विभाग की ओर से उठाये जा रहे कदमों की समीक्षा की।

 

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार कर रही काम

श्याम सिंह राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश के किसानों की आर्थिक स्थिति में वृद्धि करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उनकी खेती की लागत को कम करने और आमदनी को बढ़ाने के लिए अनेक योजनाओं को लागू कर रही है।