हरियाणा में अब इन लोगों की नहीं बनेंगी Family ID, सरकार ने बदले नियम
Jul 6, 2025, 12:29 IST

Family ID : हरियाणा में नई फैमिली ID बनवाने को लेकर सरकार ने नियमों में बदलाव किया हैं। नए नियम के अनुसार अब नई फैमिली ID बनवाने के लिए आधार कार्ड में पता हरियाणा का होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फैमिली ID के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। इसी के साथ ही बर्थ सर्टिफिकेट, SLC, वोटर कार्ड और DMC में किसी एक को प्रूफ के तौर पर आपको पता लगाना होगा, तभी आप अपना परिवार पहचान पत्र बनवा सकते हैं। नागरिक संसाधन सूचना विभाग की ओर से फैमिली ID कैसे बनेगी यह व्यवस्था की जाती है।