Haryana News: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, हर गांव के सरपंच को मिलेंगे 25 लाख रुपये
Updated: Jul 17, 2025, 17:20 IST

Haryana News: हरियाणा की सैनी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब हर पंचायत में पंचायत घर बनाए जाएंगे। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से 125 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए है। इसकी जानकारी प्रदेश के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने दी है। उन्होंने बताया कि अभी प्रदेश में 509 पंचायतें ऐसी हैं, जहां अभी तक पंचायत घर नहीं हैं। इन पंचायतों में जल्द ही पंचायत घर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आगे बताया कि प्रत्येक सरपंच को 25 लाख रुपए पंचायत विभाग की से दिए जाएंगे। 21 लाख रुपए से पंचायत घर बनाया जाएगा। इसके बाद चार लाख रुपए से पंचायत घर के लिए फर्नीचर की व्यवस्था कराई जाएगी।उन्होंने कहा कि तीन महीने में यह पंचायत घर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य पूरा होने पर 1000 गांवों में और भी पंचायत घर बनाए जाएंगे।
जर्जर पंचायत भवन भी होंगे रेनोवेट
खबरों की मानें, तो पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि नए पंचायत भवनों के साथ ही पुराने भवनों का भी नवीनीकरण कराया जाएगा। हालांकि, इससे पहले ऐसे भवनों की पहचान के लिए सर्वे कराया जाएगा। जिन पंचायत भवन की हालत ज्यादा ही खराब हैं, उन पंचायत घरों की जगह नए पंचायत घर बनाए जाएंगे।