Haryana: हरियाणा में युवाओं के लिए खुशखबरी, जल्द होगी 17 हजार पदों पर भर्ती
Oct 18, 2025, 09:25 IST

Haryana News: हरियाणा सरकार जल्द ही राज्य में चल रही करीब 17 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने जा रही है। तृतीय श्रेणी पदों के लिए हाल ही में आयोजित सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) में शामिल अभ्यर्थियों को दस्तावेजों में सुधार का एक और मौका दिया गया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने इसके लिए करेक्शन पोर्टल खोल दिया है, जो 24 अक्टूबर की रात 11:59 बजे तक खुला रहेगा।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कहा कि हरियाणा का युवा अब सीना ठोककर कहता है कि उसे नौकरी बिना किसी सिफारिश के उसकी योग्यता के आधार पर मिली है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा का भर्ती पारदर्शिता मॉडल आज पूरे देश में मिसाल बन चुका है, जिसकी सराहना स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई बार कर चुके हैं।