Haryana : हरियाणा को 200 MBBS सीटों की मिली सौगात, इन 2 कॉलेज में होंगे Admission

 
Haryana gets the gift of 200 MBBS seats

Haryana : हरियाणा को MBBS की 200 सीटों की सौगात मिल गई। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने इस बारे में 13 दिन पहले पत्र लिखा था।
अब प्रदेश के जो प्रतिभावान विद्यार्थी नीट के एग्जाम में मैरिट में आए थे, उनका अपने प्रदेश में ही एडमिशन लेने का सपना पूरा हो सकेगा।

आपको बता दें कि आरती सिंह राव ने भिवानी और कोरियावास (महेंद्रगढ़) मैडीकल कालेजों में MBBS की 100-100 सीटों पर एडमिशन की अनुमति देने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा तथा हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी का आभार जताया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उन्होंने गत 19 अगस्त को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखकर नवनिर्मित ' पंडित नेकीराम शर्मा गवर्नमेंट मैडीकल कालेज भिवानी' और ' महर्षि च्यवन मैडीकल कालेज कोरियावास (महेंद्रगढ़)' में एम.बी.बी.एस. में इसी शैक्षणिक सत्र में एडमिशन के लिए अनुमति देने का अनुरोध किया था।

इस मामले में त्वरित संज्ञान लिया गया, जिसकी बदौलत इन दोनों कालेजों में 100-100 सीटों पर एडमिशन के लिए 'राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग' से अनुमति पत्र मिल गया।