Haryana: हरियाणा के भिवानी की बेटी गरिमा भोरिया उतरी फिल्म निर्देशन में, जीते कई बड़े पुरस्कार 
 
Haryana: हरियाणा के भिवानी की बेटी गरिमा भोरिया उतरी फिल्म निर्देशन में, जीते कई बड़े पुरस्कार 
Haryana: समय समय पर छोटी काशी भिवानी के खिलाड़ियों कलाकारों ने जहां देश दुनिया में अपनी एक अमिट पहचान बनाई है वहीं फिल्म निर्देशन में अब गरिमा भोरिया नाम से एक और प्रतिभावान बेटी ने क़दम रख दिया है। जय मां मनसा मंगल फिल्म्स के बैनर तले अब तक गरिमा भोरिया के निर्देशन में दो फिल्में रिलीज हो चुकी है जो भारत सरकार के प्रसार भारती के वेब्ज ओटीटी प्लेटफार्म पर धूम मचा रही है। 

इस बारें में जानकारी देते हुए मनजीत भोरिया ने बताया कि उनकी छोटी बहन शुरू दिन से फिल्म निर्माण और निर्देशन में रूचि रखती आई है। यही वजह है कि फिल्म निर्देशन संबंधित बारिकियों को सीखने के बाद पश्चात उन्होंने बतौर निर्देशक अपनी पारी आरंभ की। 

उन्होंने बताया कि सितंबर माह में उनके निर्देशन में जहां प्रसिद्ध उपन्यासकार शरतचंद्र चट्टोपाध्याय की अमर कहानी महेश से प्रेरित  घुंघरू फिल्म का निर्देशन किया वहीं अक्टूबर माह में एंट्रेंस मूवी में अपनी निर्देशन प्रतिभा दिखाई। जिसमें आकाश तिवारी,जान्वी वर्मा की अहम भूमिका रही वहीं निर्माता चंद्र शेखर दत्ता का फिल्म निर्माण में भारी सहयोग रहा। 

भिवानी की बेटी गरिमा भोरिया उतरी फिल्म निर्देशन में

बतौर गरिमा भोरिया जानकारी दी गई कि चंद्र शेखर दत्ता जाने माने अभिनेता है, एंट्रेंस में जहां वे दोहरी भूमिका निभा रहे हैं वहीं वे पहले अनेक फिल्म प्रोजेक्ट खाकी दा बिहार चेप्टर, दा केरला स्टोरी, लाखों में एक, रामलीला, मुजीब, दमयान इत्यादि में अपने अभिनय का जादू बिखेर चुके हैं। 

बतौर निर्देशन धूम मचा रही गरिमा भोरिया की उपलब्धि पर नगरवासियों ने उनके उज्जवल फिल्मी कैरियर पर शुभकामनाएं दी हैं। शुभकामनाएं देने वालों में राजराही प्रोडक्शन से गीतकार एवं स्क्रिप्ट राइटर डॉ वीएम बेचैन, पृथ्वी सिंह, विजयपाल जांगड़ा, मीना,रेखा, शकुंतला,अजय मनजीत भोरिया, ललित भोरिया, हैप्पी एवं मनोज सैणी इत्यादि शामिल हैं।

ये फिल्में बहुत से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सवों में पुरस्कार जीत चुकी है।