Haryana Free Electricity: हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, 2 लाख से ज्यादा परिवारों को मिलेगी फ्री बिजली, तुरंत करें ये काम

 
More than 2 lakh families will get free electricity in Haryana

Haryana Free Electricity: हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, 2027 से प्रदेश के दो लाख से ज्यादा परिवारों को फ्री बिजली मिलेगी। यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि, प्रदेश सरकार एक योजना पर तेजी से काम कर रही है। 

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा की सैनी सरकार हरित ऊर्जा अपनाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है और साल 2026-27 तक प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत दो लाख से ज्यादा रूफटॉप सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है।

वहीं 31 दिसंबर 2025 तक प्रदेश के सभी सरकारी भवनों को बिना किसी केंद्रीय वित्तीय सहायता के सौर ऊर्जा से जगमगाने का भी लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है। कुल 122 मेगावाट की अनुमानित सौर क्षमता वाले 4,523 सरकारी भवनों का सर्वेक्षण पहले ही पूरा किया जा चुका है।  मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में हुई राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक के दौरान यह जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है कि योजना की प्रगति व भविष्य की रणनीतियों की समीक्षा की गई। 

हर घर बिजली पहुंचाने का लक्ष्य 

खबरों की मानें, तो मुख्य सचिव ने कहा कि हरियाणा न केवल सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि यह ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर तक पहुंचे। ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एके सिंह ने बताया कि प्रदेश में अब तक 30,631 रूफटॉप सोलर स्थापित किए जा चुके हैं। प्रदेश की बिजली वितरण कंपनियां आरटीएस स्थापना में तेजी लाने के लिए विशेष बूस्टर योजनाएं लाने हेतु काम कर रही हैं।