Haryana: हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना में फर्जीवाड़ा, एप ने पकड़े 1000 से अधिक पुरुष आवेदक
 
haryana lado laxmi yojana
Haryana lado Laxmi Yojana: हरियाणा की सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण और अंत्योदय विभाग ने खुलासा किया है कि लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए कुछ लोगों ने फर्जीवाड़ा करने की कोशिश की। एप के फीचर ने इन प्रयासों को पकड़ लिया और उनका आवेदन निरस्त कर दिया।

आधार सत्यापन और लाइव फोटो से पकड़े गए फर्जी आवेदक

एक हजार से अधिक पुरुषों ने महिला बनकर आवेदन किया, लेकिन आधार सत्यापन और लाइव फोटो अपलोडिंग के दौरान हेराफेरी पकड़ी गई। विभाग ने बताया कि इस तरह के मामलों के बाद सभी आवेदनों की बारीकी से जांच की जा रही है।

लाडो लक्ष्मी योजना का आवेदन प्रक्रिया

योजना के लिए आवेदन 25 सितंबर से एप के माध्यम से शुरू हुए थे। इस प्रक्रिया में अंतिम चरण में लाइव फोटो अपलोड करना अनिवार्य है। बिना लाइव फोटो अपलोड किए आवेदन पूरा नहीं होता। फर्जी आवेदकों ने आधार कार्ड में हेराफेरी की और महिला नाम से आवेदन किया, लेकिन सत्यापन में उनका फर्जीवाड़ा पकड़ में आ गया।

साथ ही, करीब डेढ़ हजार महिलाओं के खाते अपडेट न होने के कारण उन्हें योजना की पहली किस्त नहीं मिल पाएगी। विभाग ने बताया कि इन मामलों का भी शीघ्र समाधान किया जा रहा है।

हरियाणा सरकार ने फर्जीवाड़े से बचने के लिए महाराष्ट्र के लाडकी बहना योजना से सबक लिया था। महाराष्ट्र में लगभग 13 हजार पुरुषों ने महिला बनकर करीब 24 करोड़ रुपये हड़प लिए थे। हरियाणा के सेवा विभाग ने योजना बनाते समय इस तरह की धोखाधड़ी को रोकने के लिए कदम उठाए।