Haryana: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट से जयपुर के लिए उड़ान सेवा इस दिन से शुरू, DGCA ने दी मंजूरी
Aug 26, 2025, 14:23 IST

Haryana News: हरियाणा के हिसार जिले को जल्द ही जयपुर से सीधी हवाई कनेक्टिविटी मिलने जा रही है। महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट, हिसार से जयपुर के लिए 12 सितंबर 2025 से नियमित उड़ान सेवा शुरू हो रही है। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने इस नई रूट की उड़ानों के शेड्यूल को मंजूरी दे दी है।
इस सेवा से दोनों शहरों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। अब तक हिसार से जयपुर सड़क मार्ग से लगभग 5 घंटे का समय लगता था, लेकिन हवाई यात्रा के माध्यम से यह दूरी महज 1 घंटे 5 मिनट में पूरी हो सकेगी।
नई हवाई सेवा के तहत, दिल्ली से हिसार आने वाली एक फ्लाइट को जयपुर होते हुए अयोध्या तक बढ़ाया गया है। यह सेवा शुक्रवार और रविवार को उपलब्ध होगी।
हिसार से चंडीगढ़ के लिए संचालित फ्लाइट के समय में भी संशोधन किया गया है। अब यह फ्लाइट सप्ताह में दो दिन सोमवार और बुधवार को सुबह संचालित होगी।