Haryana : हरियाणा के इस कोर्ट परिसर में फायरिंग, एक गंभीर रूप से घायल; पुलिसबल तैनात 

 
Firing in this court premises of Haryana
Haryana : हरियाणा के भिवानी से एक बड़ी खबर आई है। यहां कोर्ट परिसर में आज यानी वीरवार को फायरिंग हो गई। इस फायरिंग से कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। इस दौरान एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों ने घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर SP भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की जांच कर रहे हैं।

कोर्ट परिसर में भारी पुलिस बल तैनात 

मिली जानकारी के अनुसार घायल की पहचान रोहतक के मोखरा गांव के रहने वाले लवजीत के रूप में हुई है। युवक पर हमला करने वाले कौन थे, इसका अब तक पता नहीं लग पाया है। ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने कई राउंड फायर किए है। फायरिंग करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

हमलावरों ने 2-3 राउंड किए फायर 

खबरों की मानें तो, लवजीत​​ कोर्ट में पेशी पर आया था। लवजीत के साथ कुछ और लोग भी थे। सभी कोर्ट परिसर में आपस में बात कर रहे थे, करीब डेड बजे वहां पर 3 लोग वहां आ गए और लवजीत को देखकर उस पर फायरिंग शुरू कर दी। हमलावरों ने 2 से 3 राउंड फायर किए और फरार हो गए।

लवजीत घायल होकर वहीं गिर गया। जिसके बाद उसके साथ आए लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि लवजीत को 2 गोलियां लगी हैं। डॉक्टरों का कहना है कि युवक की हालत गंभीर है।