Haryana: हरियाणा में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्ष छिक्कारा पर FIR, जाने पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक, आरोप है कि आयुर्वेदिक दवाओं के निर्माण और प्रचार के नाम पर बड़े स्तर पर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। आयुष विभाग की संयुक्त टीम की छापेमारी में गंभीर खामियां उजागर हुईं, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।
मिली जानकारी के अनुसार, सोनीपत सिटी थाना क्षेत्र में आयुष विभाग की संयुक्त टीम ने औद्योगिक क्षेत्र, बाबा कॉलोनी स्थित आयुर्वेद दवा फैक्ट्री ‘बी.के.बी. आयुर फार्मा’ पर छापा मारा। जांच के दौरान फैक्ट्री में उत्पादन कार्य पूरी तरह बंद मिला।
सामान बिखरा मिला
जानकारी के मुताबिक, छापेमारी के समय फैक्ट्री में मशीनें बंद पाई गईं। दवा निर्माण से जुड़ा सामान अस्त-व्यस्त हालत में था और आवश्यक रिकॉर्ड मौके से गायब मिले, जिससे अनियमितताओं की आशंका और गहरा गई। प्राथमिक जांच में फैक्ट्री में बनी दवाओं के नमूनों में प्रतिबंधित पदार्थों की मिलावट की आशंका जताई गई। टीम ने दवाओं के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए स्टेट ड्रग्स टेस्टिंग लेबोरेटरी भेज दिया है।
लाइसेंस रद्द
मिली जानकारी के अनुसार, जांच में सामने आया कि प्रोपराइटर अमित कुमार की पुरानी फर्म ‘बाबा जी की बूटी’ का लाइसेंस वर्ष 2023 में अनियमितताओं के चलते रद्द कर दिया गया था। आरोप है कि अमित कुमार ने तथ्यों को छिपाकर और कूटरचित दस्तावेजों के सहारे ‘बी.के.बी. आयुर फार्मा’ के नाम से नया लाइसेंस हासिल किया।
भ्रामक प्रचार का आरोप
जानकारी के मुताबिक, मामले में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्ष छिक्कारा की भूमिका भी जांच के दायरे में आई है। आरोप है कि हर्ष छिक्कारा सोशल मीडिया के जरिए इन घटिया और मानक विहीन दवाओं का बढ़ा-चढ़ाकर प्रचार कर रहे थे। प्रशासन का मानना है कि मामले में आम जनता के हेल्थ के साथ गंभीर खिलवाड़ किया गया है। साथ ही दवाओं के प्रचार और बिक्री के जरिए आर्थिक धोखाधड़ी भी की गई।
दो पर केस
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बाबा जी की बूटी से जुड़े प्रोपराइटर अमित कुमार और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्ष छिक्कारा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जांच एजेंसियां पूरे नेटवर्क की पड़ताल में जुटी हैं। बताया गया है कि संबंधित आयुर्वेद दवा फैक्ट्री सेक्टर-23, ककरोई रोड के पास स्थित थी। पुलिस और आयुष विभाग की टीमें अब आगे की कानूनी कार्रवाई और रिपोर्ट का इंतजार कर रही हैं।
विधानसभा चुनाव लड़ा
जानकारी के मुताबिक, साल 2024 के गोहाना विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्ष छिक्कारा ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने 14,761 से अधिक वोट हासिल किए। चुनाव परिणामों में पहले स्थान पर अरविंद शर्मा रहे, दूसरे नंबर पर जगबीर मलिक आए, जबकि हर्ष छिक्कारा तीसरे स्थान पर रहे।
संपत्ति का खुलासा
मिली जानकारी के अनुसार, चुनाव के दौरान दिए गए हलफनामे के अनुसार हर्ष छिक्कारा की कुल संपत्ति करीब 1.3 करोड़ रुपए बताई गई थी। इसमें 80.9 लाख रुपए की चल संपत्ति और 47 लाख रुपए की अचल संपत्ति दर्शाई गई। हर्ष छिक्कारा ने अपने चुनावी दस्तावेजों में आय का स्रोत बिजनेस बताया था।
