Haryana: हरियाणा में किसान नेता रवि आजाद पर FIR, लगे ये बड़े आरोप ?

 
Haryana: हरियाणा में किसान नेता रवि आजाद पर FIR, लगे ये बड़े आरोप ?
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में किसान नेता रवि आजाद के खिलाफ भिवानी के बहल थाना में SC-ST और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जबकि रवि आजाद ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताया है। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, DSP क्राइम अनूप कुमार ने बताया कि बहल थाना में एक नाबालिग लड़की के पिता ने शिकायत दी है। जिस शिकायत के तहत किसान नेता रवि आजाद के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो मामला स्पष्ट होगा, उसके तहत कार्रवाई की जाएगी। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, रवि आजाद ने कहा कि यह राजनीतिक षड्यंत्र है। साथ ही आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री और उसके लोगों का इसमें हाथ है। वहीं उसके लोगों ने एक लड़की को तैयार किया। वह लड़की और उसके पिता को जानता तक नहीं। वह तो लॉ का एग्जाम देने गया हुआ था। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, इसी दौरान उसे पता लगा कि उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। जो पूरे तरीके से फर्जी और निराधार मामला है। यह राजनीतिक षड्यंत्र के तहत पूर्व मंत्री ने करवाया है। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, रवि आजाद ने कहा कि वह कानून का सम्मान करता है। इसलिए वह पुलिस की कार्रवाई में सहयोग करेगा। मिली जानकारी के अनुसार, यह केस उसे दबाने एवं कुचलने के लिए दर्ज करवाया था। रवि आजाद ने कहा कि "मैं दोषी मिल जाऊं तो चौराहे पर फांसी लटकवा देना।" Haryana News

बिग ब्रेकिंग

किसान नेता रवि आजाद पर गंभीर आरोपों में मामला दर्ज

नाबालिग दलित लड़की से छेड़छाड़, एससी एसटी एक्ट , पोस्को की धाराओं के तहत रवि आजाद पर  मामला दर्ज

भिवानी के बहल में रवि आजाद पर मामला हुआ दर्ज

दलित नाबालिग के पिता की शिकायत पर बहस पुलिस ने मामला दर्ज किया

SC/ST एक्ट की धारा  3(2)(va) , जुवेनाइल एक्ट 12, 8 
BNS की धारा 137, 140(3), 3(5), 351(2), 62,75(2), 96 के तहत मामला दर्ज

रवि आजाद एवं दो-तीन अन्य पर मामला दर्ज

भिवानी पुलिस मामले की जांच में जुटी