Haryana News: हरियाणा के किसान भाईयों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब 31 अगस्त तक करा सकेंगे खरीफ की फसलों का रजिस्ट्रेशन

Haryana News: हरियाणा की सैनी सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है और मेरी फसल मेरा ब्यौरा (MFMB) पोर्टल पर खरीफ फसलों के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 अगस्त तक बढ़ा दी है।
दरअसल, कृषि विभाग की योजनाओं और फसल बीमा का लाभ उठाने के लिए पोर्टल पर मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि पहले MFMB पोर्टल पर फसलों के रजिस्ट्रेशन की की अंतिम तिथि 31 जुलाई थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया है।खरीफ फसलों के रजिस्ट्रेशन का कार्य MFMB पोर्टल पर किया जा रहा है।
डीसी पार्थ गुप्ता ने कहा कि जिन किसानों ने अपने खेतों में धान सहित खरीफ की फसलें बोई हैं, उन्हें अपनी फसलों का रजिस्ट्रेशन MFMB पोर्टल पर कराना होगा। उन्होंने कहा कि फसल बिक्री के समय सरकार केवल उन्हीं किसानों से खरीद करेगी जो MFMB पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं।
पार्थ गुप्ता ने कहा कि ऐसे में यह अनिवार्य है कि जिले के किसान अपनी बोई गई खरीफ फसलों का ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज करवाकर रजिस्ट्रेशन करवाएं ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके और सरकार की ओर से निर्धारित मूल्य पर फसल बेची जा सके।
खबरों की मानें, तो डीसी ने बताया कि MFMB पोर्टल पर किसान की ओर से दिखाई गई फसल का फीजिकल वैरिफिकेशन भी किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के अन्य लाभों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि एक बार सरकार को सभी किसानों का ब्यौरा मिल जाए तो उन्हें अनाज मंडी में बुलाना आसान हो जाएगा।