Haryana: हरियाणा की आंगनबाड़ियों में अब विशेषज्ञ तय करेंगे बच्चों का आहार, इन चीजों पर रहेगा विशेष फोकस
 
haryana anganbadi
Haryana News: हरियाणा सरकार ने बच्चों और महिलाओं के पोषण स्तर को वैज्ञानिक आधार पर सुधारने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। महिला एवं बाल विकास विभाग (WCD) में न्यूट्रिशनिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने परीक्षा की तैयारियां तेज कर दी हैं। आयोग ने परीक्षा तिथि तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और नया सिलेबस भी जारी कर दिया गया है।

न्यूट्रिशनिस्ट तय करेंगे संतुलित आहार

इस भर्ती का उद्देश्य राज्य की आंगनबाड़ियों में माताओं और बच्चों के आहार को विशेषज्ञों की देखरेख में तैयार करना है। अब प्रत्येक केंद्र में प्रशिक्षित पोषण विशेषज्ञ (Nutritionist) यह तय करेंगे कि बच्चों, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को कैसा भोजन दिया जाए। इस आहार में स्थानीय व सस्ते खाद्य पदार्थों से संतुलित और पौष्टिक भोजन तैयार करने पर जोर रहेगा।

कुपोषण से लड़ाई में ‘स्मार्ट न्यूट्रिशन’ मॉडल

राज्य सरकार का लक्ष्य है कि हर आंगनबाड़ी केंद्र में एक न्यूट्रिशनिस्ट की तैनाती की जाए, जो बच्चों और माताओं की डाइट को वैज्ञानिक तरीके से सुधार सके।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से हरियाणा में कुपोषण दर में कमी आएगी और “स्मार्ट न्यूट्रिशन मॉडल” को गांव-गांव तक पहुंचाया जा सकेगा।

महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित पद

यह पद केवल महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। पात्रता के तौर पर उम्मीदवार के पास एमएससी (गृह विज्ञान) या समकक्ष विषय में डिग्री होना अनिवार्य है। इससे उन महिलाओं को मौका मिलेगा जो पोषण और सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में योगदान देना चाहती हैं।