Haryana News: हरियाणा में राज्य कर्मचारी बीमा निगम का ब्रांच मैनेजर 11 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी ने की बड़ी कार्रवाई

 
Haryana News: In Haryana, the branch manager of the State Employees Insurance Corporation was arrested while taking a bribe of Rs 11,000, ACB took major action

Haryana News: हरियाणा में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की रोहतक की टीम ने सोनीपत के राई में बड़ी कार्रवाई की है। ACB ने भ्रष्टाचार के एक मामले में आरोपी राज्य कर्मचारी बीमा निगम के आरोपी को 11 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विनोद कुमार के रुप में गुई है। वह सोनीपत के राई में राज्य कर्मचारी बीमा निगम (State Employees Insurance Corporation) का ब्रांच मैनेजर है। इसके साथ ही एसीबी ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, शिकायकर्ता का आरोप है कि वह फर्म खेमचन्द इटरप्राईजिज, सोनीपत में काम करता है। उनकी फर्म सोनीपत में अन्य फैक्टरियों की डिमांड पर उनको मैनपावर/लेबर की सप्लाई देने का काम करती है। अगर उनकी उपरोक्त फर्म की ओर फैक्टरियों को उपलब्ध करवाये गये किसी वर्कर को कार्य करते समय चोट लगती या उसकी मौत हो जाती है तो उस वर्कर को सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए उनकी फर्म ऑनलाईन राज्य कर्मचारी बीमा निगम की वेबसाईट पर दुर्घटना बारे रिपोर्ट करती है। 

16 हजार रुपये की मांगी थी रिश्वत
इसी बीच कंपनी में 25 जून 2025 और 30 जून 2025 को 2 वर्करों को फैक्टरी मेें काम करते समय चोट लग गई थी।इसके लिए शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि दोनों वर्करों की दुर्घटना रिपोर्ट मंजूर करने के बदले में विनोद कुमार उससे 16000 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। इसे मामले में पांच हजार रुपये पहले ही दिए जा चुके हैं। जबकि, 11,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए ACB ने उसे अरेस्ट कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारीराज्य कर्मचारी बीमा निगम के राई दफ्तर से हुई है।