Haryana : हरियाणा में बिजली विभाग सख्त, 241 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज 

 
The electricity department in Haryana is taking strict action.
Haryana : हरियाणा के अंबाला में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई कर रहा है। अब तक विभाग ने बिजली चोरी करते पकड़े गए 241 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। दरअसल लोग अपना बिजली का बिल बचाने के लिए बिजली चोरी करते हैं जिसकी वजह से एक तरफ विभाग को परेशानी होती है। 

 3000 से ज्यादा कनेक्शन को किया था चेक 

इस बारे में जानकारी देते हुए अंबाला छावनी बिजली विभाग के XEN ने बताया कि अंबाला छावनी में अप्रैल महीने से नवंबर तक बिजली चोरी पर विशेष अभियान चलाया गया है जिसमें लगभग 3000 से ज्यादा कनेक्शन को चेक किया गया था, जिनमें से 241 ऐसे लोग सामने आए जो बिजली चोरी करते हुए पाए गए थे।

इन 241 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। ऐसी बिजली चोरी करने वाले लोगों पर विभाग लगातार शिकंजा कस रहा है और आगे भी कस्ता रहेगा। 

वहीं पहली बार अगर कोई बिजली चोरी करता पकड़ा जाता है तो उसके ऊपर जुर्माना किया जाता है और अगर दोबारा वह पकड़ा जाता है तो उसके ऊपर यह कानूनी कार्रवाई की जाती है। अगर इसके बावजूद वह व्यक्ति बिजली चोरी करते हुए पकड़ा जाता है तो बिजली विभाग चाहे तो उसका बिजली का कनेक्शन बंद कर सकती है।