Haryanan : हरियाणा में एक परिवार को बिजली विभाग ने भेजा 1.45 करोड़ का बिल, मुखिया को आया हार्टअटैक

बकाया बिल पर कनेक्शन काटे जाने से परेशान परिवार को अब 1.45 करोड़ का बिल थमा दिया गया।
 
Electricity department sent a bill of Rs 1.45 crore to a family in Haryana

Haryanan : हरियाणा के करनाल जिले से एक बड़ी खाबर सामने आई है। यहां बिजली निगम की गलती से एक परिवार के होश उड़ गए। बकाया बिल पर कनेक्शन काटे जाने से परेशान परिवार को अब 1.45 करोड़ का बिल थमा दिया गया। इसे ठीक करवाने के लिए परिवार निगम के ऑफिस पहुंचा तो अधिकारी ने बिजली मंत्री अनिल विज के पास जाने की सलाह दी। 

परिवार के मुखिया को आया हार्टअटैक 

अफसरों ने कहा मंत्री के पास हल निकला तो ठीक, वरना कोई उम्मीद नहीं। परिवार चक्कर काट रहा था कि जमीन कुर्क करने का नोटिस भी भेज दिया गया। परिजनों के अनुसार नोटिस के बाद परिवार के मुखिया को हार्टअटैक आ गया। उनका कहना है कि पिछले डेढ़ साल से उनकी घर में बिजली नहीं है। यूपीएससी की तैयारी कर रही बेटी की पढ़ाई भी बंद हो गई है। कारोबार तक ठप हो गया है।

इस मामले में बिजली निगम के SDO का कहना है कि परिवार कोर्ट से बिजली बकाया बिल की कानूनी लड़ाई हार चुका है। निगम की एक गलती से ज्यादा बकाया बिल दिख रहा है।