Haryana Electirc Vehicle Policy : हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, EV वाहनों पर फिर से मिल सकती है सब्सिडी, जानें कितना होगा फायदा

Haryana News: हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) पर फिर से छूट मिल सकती है। खबरों की मानें, तो उद्योग-वाणिज्य एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए है। जिसमें उन्होंने कहा है कि 40 लाख रुपए तक के वाहनों को फिर से सब्सिडी के दायरे में लाया जाएं। खासकर दोपहिया वाहनों की खरीद पर कम से कम 15 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाए, ताकि मिडिल क्लास लोग इसका फायदा उठा सके।
दिल्ली से ईवी लेकर उठा रहे छूट का फायदा
ऐसे में अगर प्रदेश की सैनी सरकार यह स्कीम लागू कर देती है तो 2 पहिया इलेक्ट्रिक वाहन पर कम से कम 15 हजार और कार पर डेढ़ लाख से 6 लाख रुपए तक का फायदा हो सकता है। वहीं हरियाणा से सटी राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां 15 प्रतिशत की छूट मिलती है, इसलिए ज्यादातर लोग दिल्ली में अपना ईवी रजिस्ट्रेशन करवाते हैं। जिससे हरियाणा सरकार को राजस्व का नुकसान भी होता है।
EV गुरुग्राम में रजिस्टर्ड हैं सबसे ज्यादा ईवी
खबरों की मानें, तो हरियाणा में सबसे ज्यादा EV गुरुग्राम में रजिस्टर्ड हैं। मंत्री राव नरबीर सिंह ने बताया कि ईवी पर सब्सिडी को दोबारा बहाल करना जरूरी है, ताकि पर्यावरण हितैषी परिवहन को बढ़ावा मिल सके।