Haryana: हरियाणा में VIP सिक्योरिटी को लेकर DGP की बड़ी कार्रवाई, 72 की सुरक्षा हटाई

 
हरियाणा में VIP सिक्योरिटी को लेकर DGP की बड़ी कार्रवाई

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। VIP सिक्योरिटी को लेकर  डीजीपी  ओ पी सिंह बड़ी कार्रवाई: 72 की सुरक्षा हटाई गई, 200 पीएसओ वापस लिए गए ,जिला स्तर की सिक्योरिटी रिव्यू मीटिंग में लिया फैसला!

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा में VIP सिक्योरिटी को लेकर हरियाणा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला स्तर पर सिक्योरिटी को लेकर की गई रिव्यू मीटिंगों में 72 VIP की सिक्योरिटी वापस ले ली गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, ये रिव्यू पूरे प्रदेश में थ्रेट, एक्सटॉर्शन कॉल के आधार पर दी गई सिक्योरिटी पर पुलिस ने किया है। इस फैसले से 200+ PSO को VIP ड्यूटी से वापस बुलाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, डीजीपी ओपी सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर खुद पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि इसको लेकर लगातार रिव्यू किया जाता रहेगा। आगे लिखा है कि अब सुरक्षा केवल उन्हीं को मिलेगी, जिन्हें वास्तविक खतरा है।

हरियाणा में VIP सिक्योरिटी को लेकर DGP की बड़ी कार्रवाई