Haryana: हरियाणा में ASI पर हुआ जानलेवा हमला, हथियार जांचने पहुंचे थे पुलिसकर्मी

 
  Haryana: हरियाणा में ASI पर हुआ जानलेवा हमला, हथियार जांचने पहुंचे थे पुलिसकर्मी

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के सोनीपत में वीरवार देर रात सोनीपत के सेक्टर-14 में क्राइम यूनिट सेक्टर-27 के ASI के साथ जांच के दौरान मारपीट और जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, आरोप है कि लाइसेंसी हथियारों की जांच करने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर घर के सदस्यों ने हमला कर दिया और मोबाइल फोन छीन लिए।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले में सेक्टर 27 थाना पुलिस जांच कर रही है। Haryana News

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, ASI नरेश कुमार, जो क्राइम यूनिट सेक्टर-27 में नियुक्त हैं, उन्होंने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह अपने साथी एचसी सुमित के साथ शिकायत के तहत जांच करने पहुंचे थे। Haryana News

छीनने का आरोप

मिली जानकारी के अनुसार, ASI नरेश का कहना है कि तुषार और उसके पिता नरेंद्र ने मिलकर अचानक उन पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान नरेश का निजी रेड-मी फोन और सरकारी सैमसंग फोन जबरदस्ती छीन लिया गया। साथी एचसी सुमित को छुड़ाने की कोशिश पर उसके साथ भी हाथापाई की गई। Haryana News

मारने की कोशिश

शिकायत के अनुसार, मारपीट के दौरान तुषार ने टेबल पर रखी पिस्टल उठाकर जान से मारने की नीयत से नरेश पर फायर करने की कोशिश की और गेट तक पीछा किया। पुलिसकर्मी जान बचाकर बाहर भागे और राहगीरों से फोन लेकर कंट्रोल रूम को सूचना दी। Haryana News

मामला दर्ज

मिली जानकारी के अनुसार, सूचना मिलने पर सेक्टर-27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ASI नरेश कुमार ने मौके पर ही लिखित शिकायत दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुषार और उसके पिता नरेंद्र के खिलाफ आईपीसी की जगह लागू नए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 221, 121(1), 132, 109, 304 और 3(5) BNS तथा आर्म्स एक्ट की धारा 27, 54, 59 के तहत केस दर्ज किया है। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, मामले की जांच ASI प्रदीप को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोप गंभीर हैं और आगे की कार्रवाई में तथ्यों के आधार पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।