Haryana News: हरियाणा में DC ने पटवारी को किया सस्पेंड, इस मामले में लिया बड़ा एक्शन

जानकारी के मुताबिक, इस मामले का खुलासा तब हुआ जब ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पटवारी सुखदेव ने पंचायत की खाली पड़ी जमीन को अवैध तरीके से एक निजी व्यक्ति के नाम दर्ज करने का प्रयास किया है। इस शिकायत पर बीडीपीओ बवानीखेड़ा ने जांच की और रिपोर्ट DC को भेजी। रिपोर्ट में साफ कहा गया कि पटवारी ने यह काम बिना किसी पंचायत अधिकारी या राजस्व अधिकारी की परमिशन के किया। बीडीपीओ की रिपोर्ट के बाद मामला और गंभीर हो गया और ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की। अभी इस पूरे मामले की पैरवी एडवोकेट रूपेंद्र घनघस कर रहे हैं।
पंचायत की जमीन हड़पने की साजिश हुई नाकाम
वहीं गांव पपोसा के ग्रामीणों का कहना है कि यह फैसला बिल्कुल सही है। अगर समय रहते कार्रवाई न होती तो पंचायत की कीमती जमीन निजी हाथों में चली जाती। पटवारी पर कार्रवाई करने के लिए ग्रामीणों ने प्रशासन और हाईकोर्ट का आभार जताया है।
डीसी ने मामले पर लिया सख्त एक्शन
DC साहिल गुप्ता ने जांच रिपोर्ट और हाईकोर्ट में चल रही कार्रवाई को देखते हुए पटवारी सुखदेव को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही और धांधली को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।