Haryana: हरियाणा में कक्षा 9वीं से 12वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी, जानें कब होगी परीक्षा

 
Datesheet of half-yearly examinations for classes 9th to 12th released
Haryana : हरियाणा के स्कूली बच्चों के लिए एक जरूरी खबर आई है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी की है। यह परीक्षाएं अक्तूबर 2025 में आयोजित की जाएंगी। वहीं कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए 24 अक्तूबर से 6 नवंबर 2025 तक परीक्षा का आयोजन होगा।

जानें कब होंगी परीक्षाएं  

 हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी डेटशीट के अनुसार कक्षा 9वीं की परीक्षाएं 24 अक्तूबर को सामाजिक अध्ययन से शुरू होकर 31 अक्तूबर तक चलेंगी। वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षाएं भी 24 अक्तूबर से शुरू होंगी और 31 अक्तूबर को खत्म होंगी। कक्षा 11वीं और 12वीं की परीक्षाएं विभिन्न विषयों के अनुसार 24 अक्तूबर से 6 नवंबर तक निर्धारित की गई हैं।

31 अक्तूबर के बाद फिर शुरू होंगी नियमित कक्षाएं 

आपको बता दें कि परीक्षाओं के दौरान 31 अक्तूबर के बाद नियमित कक्षाएं फिर से शुरू होंगी। इसके साथ ही एनएसओएफ और अन्य विषयों की परीक्षाएं भी समय अनुसार आयोजित की जाएंगी। निदेशालय ने निर्देश दिया है कि डेटशीट को विद्यालय प्रमुखों के साथ साझा कर तय समय पर परीक्षाओं का आयोजन सुनिश्चित किया जाए और इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए।

अर्धवार्षिक परीक्षा के अंक समय पर एपी, एमआईएस पोर्टल पर अपलोड करवाने की जिम्मेदारी भी संबंधित विद्यालय प्रमुखों पर रहेगी। यह आदेश 28 अगस्त 2025 को जारी किया गया है।