Haryana: हरियाणा में अब भ्रष्टाचार पर होगा AI से प्रहार, ऐसे कर सकेंगे तुरंत शिकायत
 
Haryana: हरियाणा में अब भ्रष्टाचार पर होगा AI से प्रहार, ऐसे कर सकेंगे तुरंत शिकायत
हिसार, 11 अक्टूबर। हरियाणा राज्य सतर्कता एवं निरोधक ब्यूरो ने जनता को भ्रष्टाचार निवारण संबंधी आवश्यक जानकारी आसानी से उपलब्ध कराने के लिए एआई आधारित व्हाट्सएप चैटबॉट सतर्क लॉन्च किया है। इस सेवा का उद्देश्य नागरिकों को जागरूक करना और शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया को सुरक्षित एवं सरल बनाना है।

यह जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अपने ट्विटर हैंडल और आधिकारिक वेबसाइट पर इस चैटबॉट का क्यूआर कोड जारी किया है। 

उन्होंने बताया कि क्यूआर कोड स्कैन करते ही यूज़र सीधे व्हाट्सएप चैट पर पहुंच जाता है, जहां हैलो लिखते ही सतर्क चैटबॉट से नागरिकों को निम्न जानकारियाँ प्राप्त होंगी, जिनमें सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की भूमिका और कार्यक्षेत्र, शिकायत प्रक्रिया एवं संबंधित दिशानिर्देश, भ्रष्टाचार रोकथाम से जुड़ी जागरूकता सामग्री व ब्यूरो के संपर्क विवरण और हेल्पलाइन जानकारी आदि शामिल हैं। 

यूजर अपनी सूविधा के अनुसार किसी भी विकल्प पर जाकर भ्रष्टाचार से जुड़ी किसी भी शिकायत, जानकारी या मार्गदर्शन के लिए ब्यूरो से सीधा संपर्क कर सकते हैं। यह चैटबॉट हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है और पूरी तरह उपयोगकर्ता-अनुकूल है, ताकि हर नागरिक इसे आसानी से इस्तेमाल कर सके। यह पहल हरियाणा सरकार की पारदर्शिता, जवाबदेही और भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति को दर्शाती है। 

उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे इस चैटबॉट का अधिकतम उपयोग करें और समाज में ईमानदारी एवं जवाबदेही की भावना को मजबूत बनाने में सहयोग दें।