Haryana : हरियाणा में इन विभागों के ठेकेदार होंगे ब्लैकलिस्ट, ऑफलाइन कार्यो की होगी जांच

 अनियमितताओं के आरोप में 42 अफसरों को चार्जशीट किया गया है। इस अफसरों में अधीक्षक अभियंता से लेकर कार्यकारी अभियंता, उपमंडल अभियंता और कनिष्ठ अभियंता शामिल हैं।
 
Contractors of these departments will be blacklisted in Haryana
Haryana : हरियाणा में पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग और PWD विभाग में भ्रष्टाचार करने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।  रोहतक में अनियमितताओं के आरोप में 42 अफसरों को चार्जशीट किया गया है। इस अफसरों में अधीक्षक अभियंता से लेकर कार्यकारी अभियंता, उपमंडल अभियंता और कनिष्ठ अभियंता शामिल हैं। कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन टेंडर की जगह ऑफलाइन कार्यों की जांच होगी। 

ऑफलाइन कार्यों की होगी जांच 

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ऑनलाइन टेंडर की जगह ऑफलाइन कराए गए सभी कार्यों की विभागीय जांच कराई जाएगी। किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार सहन नहीं किया जाएगा। विभिन्न स्थानों पर जलभराव से निपटने के लिए अतिरिक्त पंपसेट लगाए गए हैं।

आमजन की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करें अफसर:  रणबीर गंगवा 

उन्होंने अधिकारियों से कहा गया है कि आमजन की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई करें। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 30 हजार 664 किलोमीटर सड़कें आती हैं। 15 जून तक का टारगेट लेकर सभी सड़कों के गड्ढे भरे गए हैं। इनमें 14 हजार किलोमीटर की सड़कें डीएलपी (दोष दायित्व अवधि) पीरियड के अंदर थी, जिनका पेचवर्क कराया गया है। जिस एजेंसी की लापरवाही सामने आई, उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए ब्लैकलिस्ट किया है।