Haryana Congress District Presidents List: हरियाणा में किसी भी वक्त जारी हो सकती है कांग्रेस के नए जिलाध्यक्षों की लिस्ट, सामने आया ये बड़ा अपडेट

 
List of new district presidents of Congress

Haryana Congress District Presidents List: हरियाणा में कांग्रेस अपना संगठन मजबूत करने में जुटी हुई है। इसी बीच बड़ी खबर आ रही है। जिसमें कहा जा रहा है कि कांग्रेस किसी भी वक्त नए जिला अध्यक्षों की लिस्ट जारी कर सकती है। खबरों की मानें, तो सुरजेवाला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह काम हाईकमान का है और वे जल्दी ही लिस्ट जारी करने की अपील करेंगे।

दरअसल, पहली बार इस तरह से हाईकमान ने सीधे ही जिलाध्यक्षों की नियुक्ति मामले में खुद विचार किया है। खुद हरियाणा कांग्रेस को मजबूत करने के लिए राहुल गांधी रुचि ले रहे हैं। खबरों की मानें, तो पहले चरण का काम और प्रक्रिया पूर्ण कर ली है, छह-छह नामों के पैनल हाईकमान को सौंपे हैं। कुल मिलाकर राहुल गांधी इस बार जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान करने के लिए अब पूरी तरह से तैयारी में है।

दरअसल, हरियाणा में पिछले कई दिनों कांग्रेस ने पर्यवेक्षकों को साफ कर दिया गया था कि अंदर प्रक्रिया को पूरा कर 30 जून तक रिपोर्ट तैयार कर सबमिट कर दें। जिसके तहत ही अधिकांश जिलों में काम हुआ था। लेकिन, जून के बाद से अभी तक भी नामों की घोषणा लटकी हुई है। खबरों की मानें, तो सोमवार को रिपोर्ट पर्यवेक्षकों की ओर से हाईकमान को भेजी गई है। जिलों में जिला अध्यक्ष पद के लिए आवेदन देने वाले उम्मीदवारों से साक्षात्कार पहले ही पूरे हो चुके थे।