Haryana News: हरियाणा के इस जिले की हुई बल्ले-बल्ले, सीएम सैनी ने किया 1680.49 लाख रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन

 
CM Saini laid the foundation stone and inaugurated projects worth Rs 1680.49 lakh

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शनिवार को जींद के नंदगढ़ गांव में पहुंचे। इस दौरान दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता भी अपने पैतृक गांव पहुंची और उनका यहां पर जन्मदिन मनाया गया। सीएम नायब सैनी ने रेखा गुप्ता को चांदी का मुकुट पहनाया। वहीं डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा, मंत्री कृष्ण बेदी और विधायक रामकुमार गौतम ने उन्हें तीज की कोथली भी दी।

जानकारी के मुताबिक, इस बर्थडे सेलिब्रेशन से पहले दोनों मुख्यमंत्रियों ने जुलाना में अग्रसेन भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद सीएम नायब सैनी ने कहा कि ये हमारी बेटी (सीएम रेखा गुप्ता) का पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा है। इन्होंने संगठन के साथ रहकर देश हित में काम किया है। इस दौरान हरियाणा के डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्डा, कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली, विधायक रामकुमार गौतम, रणधीर पनिहार, बीजेपी नेता योगेश बैरागी भी मौजूद रहे। 

सीएम सैनी ने दिया विकास का तोहफा

सीएम सैनी ने जुलाना क्षेत्र को विकास का तोहफा दिया। इस दौरान कुल 1680.49 लाख रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया। वहीं नंदगढ़ गांव को ई-लाइब्रेरी और इंडोर जिम और सब हेल्थ सेंटर की सौगात मिली। नंदगढ़ में तीनों परियोजनाओं पर 74.28 लाख रुपये खर्च होंगे।

ये विकास कार्य भी होंगे  

-सुंदर सब ब्रांच के पास वी आर ब्रिज का पुनर्निर्माण लागत 234.25 लाख रुपये

-खरैती से झनमौला रोड तक नई सड़क निर्माण खर्च 177.30 लाख

-राजगढ़ से झनमौला तक की नई सड़क निर्माण खर्च 90.56 लाख

-निडाना और किनाना गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनेंगे

-स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल खर्च 1104.10 लाख रुपये